झासा रांची जिला इकाई का पुनर्गठन झासा राज्य इकाई से आमसभा 29 फरवरी तक बुलाने हेतु किया गया अनुरोध
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार झासा जिला इकाई रांची की बैठक संपन्न हुई, जिसमें रांची जिला से लगभग सभी प्रशासनिक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
बैठक में रांची जिला का इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर श्री सत्येंद्र कुमार अपर समाहर्ता रांची, सचिव के पद पर श्री अखिलेश कुमार एडीएम विधि व्यवस्था ,कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार सदर अंचल अधिकारी रांची ,उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह अंचल अधिकारी चान्हो एवं सीमा सिंह जिला भू अर्जन पदाधिकारी रांची के साथ कार्यकारिणी में शैलेश कुमार, संजय कुमार, अतुल कुमार, राजीव सिंह, सुभ्रा कुमारी, मेरी मडकी, अजय कुमार ,अभिनव स्वरूप के साथ साथ संयुक्त सचिव में संजीव कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी रांची एवं राजेश बरवार एडीएम नकस्ल को चुना गया।
बैठक मे निम्न प्रस्ताव पारित किए गए
1. 2003 के बाद झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का वरीयता क्रम का का निर्धारण करना
2.झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए कर्णअंकित पदों को संरक्षित करना तथा जो पद अन्य सेवा के लोगों को दिए गए हैं उसे वापस करना साथ ही अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रशासनिक सेवा के लिए चिंहित पदों को झारखंड में भी लागू करना ।
प्रशासनिक सेवा न्यायाधिकरण का गठन करना
रांची जिला में उप समाहर्ता से दूसरी सेवा के कनीय स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से रिपोर्ट के प्रति जिला इकाई रोष व्यक्त करती है
वेतन विसंगति को दूर किया जाए
प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी पर बिना विभाग के अनुमति के प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाए साथ ही जिला इकाई प्राधिकारी पर दर्ज मुकदमे को वापस करने का अनुरोध करती है।
महिला पदाधिकारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव दिनांक का प्रावधान किया जाना
16 जनवरी 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झासा के पदाधिकारियों के साथ बैठक में 15 बिंदु पर लिखित सहमति बनी थी जिसका अनुपालन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हुआ है इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए
बैठक के अंत में जिला इकाई, रांची राज्य स्तरीय इकाई से अनुरोध करती है कि 29 फरवरी तक आम सभा की बैठक बुलाया जाए, साथ ही इस संबंध में सभी जिला इकाइयों से अनुरोध करती है कि अपने अपने जिला में बैठक कर और आम सभा की तिथि निर्धारित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाए और इसकी सूचना राज्य इकाई को दी जाए ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई