राँची नमो पतंग उत्सव के तत्वधान में आज मोराबादी मैदान में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन राँची के सांसद श्री संजय सेठ के द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर कई गण्यमान लोग उपस्थित सांसद संजय सेठ ने सबसे पहले राँची वासियों को मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व की ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को याद दिलाती है इस परंपरा को बचाए रखने के उद्देश्य लगातार 8 वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है।ताकि हमारे बच्चे इस परंपरा को जान सके अपनी संस्कृति को पहचान सके इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है पतंग उत्सव गंगा जमुनी तहजीब कायम रखती है।इस पर्व के माध्यम से यह संदेश जाता है कि हम सबका साथ सबका विकास की संस्कृति को बचाए रखना है।इस अवसर पर द राइजिंग स्टार इवेंट के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। इवेंट में बेटी बचाओ नाटक प्रदर्शन और नारी अबला नहीं सबला है,नारी हमारे हिंदुस्तान की शान है की प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया।मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा की ओर से खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।सांसद सेठ द्वारा बच्चों के बीच सैकड़ों पतंग का वितरण किया गया।सांसद सेठ ,बच्चो सहित सैकड़ों लोगों ने पतंग उड़ा कर इस उत्सवका आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश