Ranchi: एम कोचिंग सेंटर बिजुपड़ा के संचालक अमीन अंसारी के द्वारा बच्चों को हिरनी फॉल और बिरसा मृग विहार का भर्मण करवाया गया। अमीन अंसारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के शैक्षिणिक भर्मण से बच्चो का मानसिक तनाव दूर होता है ।साथ ही साथ इस तरह के कार्य करम से उनके मानसिक विकास भी होता है । इन्होंने यह भी कहा कि बच्चे अगर कही शैक्षणिक भर्मण के जाते है तो अभिभावक बच्चों मना न करें।वहीं कोचिंग के अंग्रेजी के शिक्षक युसूफ अंसारी ने वन संपदा,नदी और अनेक प्रकार के वनों के लाभ के बारे में बताया ।इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए ।इस प्रकार के शैक्षनिक भ्रमण से बच्चों को हमारे वन संपदा के महत्व के बारे में काफी जानकारी भी मिलती है। इस दौरान मुख़्तार अंसारी भी इस शैक्षनिक भ्रमण में शामिल थे ।
चान्हो के एम कोचिंग सेंटर बिजुपाड़ा के बच्चो ने किया हिरनी फॉल और बिरसा मृग विहार का शैक्षिणिक भ्रमण
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश