राँची चान्हो: जामिया अरबिया मदिनातुल उलूम टाँगर चान्हो के मदरसा में 9:00 बजे झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन मदरसा के नाजिम हाफिज तज्जामूल और आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल के प्रधनाध्यापक अमीन अंसारी के द्वारा किया गया।झंडोतोलन के बाद हाफिज मलोना मतिऊल हक़ ने प्रोग्राम की सुरुवात की ।हाफिज मतिऊल हक़ ने कहा आज 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को पूरे भारत देश में हर्षोउलास के साथ पूरे देश में धूमधाम से बनाते है गांवों कस्बो कॉलेजो स्कूलों मदरसों सभी शैक्षणिक जगहों पर आज झंडा फहराते है।मदरसा के नाजिम तज्ज्मूल ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26जनवरी 1950 से मनाते आ रहे है। उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को जो भारत में रह रहे हर जाती धर्म के लोगों को बराबर का अधिकार दिया है । किसी भी जाती धर्म के खिलाफ ये संबिधान को नहीं बनाया गया।संबिधान क्या है इसके बारे में प्रकाश डाला।वंही मदरसा के हाफिज मोलाना अबुल कलाम आजाद ने कहा ।कि भारतीय संविधान यहाँ रह रहे हिन्दू मुस्लिम शिख ईसाई आदिवासी दलित सभी को बराबर का अधिकार दिया है लेकिन आज हमारे देश में इस संविधान के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है ।लोग भूखमरी से मर रहे है बेरोजगार नवजवान रोजगार के लिए परेशांन है पढ़े लिखे लोग को नोकरी देना छोड़ सभी को NRC CAA और NPR लाकर सरकार लोगों को गुमराह कर रहे है लोगों को जाती धर्म का पाठ पढ़ाया जा रहा है । लोगो में भय का माहौल बना हुवा है अपना देश में हमें नागरिकता का सर्टिफिकेट देना पड़ रहा है । लेकिन संविधान में कही ये लिखा हुवा नहीं है कि किसी बिशेष जाती को परेशान करना यहाँ सभी को बराबर का अधिकार है।इन्होंने यह भी कहा कि हमें भारतीय होने का गर्व है और मैं अपने इस भारत देश के लिए अपनी जान भी दे सकता हूँ।अबुल कलाम ने बच्चों से कहा कि इस तिरंगे को कभी झुकने न देना ये तिरंगा हमारी देश की शान है। आज इस तिरंगे के निचे हमें प्रेरणा लेने की जरुरत है । वंही मदरसे के बच्चों ने हिंदी अंग्रेजी और अरबी में भाषण दिये। । इस बीच आशिक अंसारी तस्लीम अंसारी अहमद अंसारी और भी सैकड़ो अभिभावक और करी अजमल हुसैन मलोना फुरकान सभी शिक्षक उपस्थित थे।
बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो हमें संविधान दिया वह आज सबसे बड़ा तोहफा हम लोगों के बीच है हाफिज तजम्मूल हुसैन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश