राँची: ओरमांझी – पिछले दिनों लोहरदगा में एनआरसी और सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस में हुए भगदड़ के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कमिश्नर विनोद कुमार व उनके ड्राइवर इलियास अंसारी को उपद्रव द्वारा तलवार के द्वारा हमला किया गया था हमला करने वालों ने कमिश्नर के ड्राइवर इलियास अंसारी को तेज धार वाले तलवार से जोरदार जख्मी कर दिया था जिससे उसके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था अंसारी को जख्मी हालत में सुरक्षाबलों द्वारा आनन-फानन में मेदांता हॉस्पिटल इरबा पहुंचाया गया था इलियास अंसारी का स्थिति देखते हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा कई तरह की जांचों के बाद तुरंत ऑपरेशन किया गया थाऑपरेशन के बाद घायल इलियास अंसारी को मेदांता हॉस्पिटल के एम आईसीयू में रखा गया जिसका इलाज डॉक्टर अली के देखरेख में चल रही है सोमवार को खिजरी विधायक राजेश अपने समर्थकों के साथ मेदान्ता हॉस्पिटल पहुंचकर इलियास अंसारी के हालात की जानकारी लिया और दोषियों पर कार्रवाई कराने की बात कहि वहीं विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना से निश्चित तौर पर आपसी सौहार्द बिगड़ता है हम सबको देश की रक्षा व अखंडता को बनाए रखने की जरूरत है ना कि राजनेताओं के बहकावे में आकर कापसी भाई चारे को खत्म करें इस मौके पर विधायक में डॉक्टर से भी मरीज की स्थिति से अवगत हुए और कहा कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए इलियास अंसारी की स्थिति पहले से बेहतर है मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुश अंसारी करमा मुखिया सोमर उरांव तोहिद आलम मोबारक अंसारी असफाक अंसारी सहित अनेकों लोग शामिल थे
लोहरदगा कांड में जख्मी हुए इलियास अंसारी से विधायक राजेश कक्षक मिलने पहुंचे मेदांता हॉस्पिटल
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश