Home Jharkhand सहिया आंगनबाड़ी व मनरेगा कर्मियों को भी श्रम मानधन_पेंशन का लाभ

सहिया आंगनबाड़ी व मनरेगा कर्मियों को भी श्रम मानधन_पेंशन का लाभ

रांची राज्य में कार्यरत सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों तथा मनरेगा कर्मियों को भी श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसपर केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद प्रज्ञा केंद्रों में उनका निबंधन कराने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह अपना अंशदान जमा करना होगा। 60 वर्ष के बाद उन्हें न्यूनतम तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों तथा मनरेगा कर्मियों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो लेकर किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना निबंधन कराना होगा। प्रज्ञा केंद्र द्वारा उन्हें एक पेंशन कार्ड दिया जाएगा, जिसमें हर माह एक निर्धारित रकम जमा करनी होगी।
यदि पेंशन लाभुक की किसी कारण मौत भी हो जाती है, तो इसका 50 प्रतिशत उसके परिवार के सदस्य या उसकी पत्नी को मिलेगा।

Share this:

Previous articleसरस्वती पूजा में धार्मिक गानों को छोड़ किसी तरह के आपत्तिजनक गाना बजा तो होगी करवाई।थाना प्रभारी
Next articleJamia CAA Protest LIVE Updates: जामिया में रैली के बीच चली गोली, चिल्ला रहा था आरोपी- यह लो आजादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd