रांची : मकतब तालीमुल कुरान हिंद पीढ़ी का सालाना प्रोग्राम मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में धूमधाम से मनाया गयाl प्रोग्राम का आगाज मोहम्मद फरहान के द्वारा तिलावते कलाम पाक से की गई l इस दौरान बच्चों ने अपने वतन प्रेम पर तराना सुनाया तो किसी ने नात और कविता पढ़कर सुनाया l बच्चों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सोहेब खान ने तालीम की अहमियत पर जोर देकर कहा कि अगर हम लोगों को तरक्की करना है तो तालीम हासिल करना होगा उन्होंने कहा कि समाज में बेहतर बदलाव के लिए तालीम हासिल करना जरूरी है l मकतब तालीमुल कुरान के डायरेक्टर हाफिज मोहम्मद सगीर ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए नाटक और गीत को काफी सराहा उन्होंने बच्चों की हौसला को बढ़ाते हुए बताया कि हिंदुस्तान हमारा प्यारा मुल्क है हम सब इसके फूल और भविष्य के फल है हमें अपने देश की हिफाजत के लिए जान की बाजी जरूरत पड़ने पर लगा देनी चाहिए l कार्यक्रम मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को इनाम से नवाजा भी गया जिससे बच्चों के चेहरे खिले खिले थे l इस मौके पर हाफिज अबुल कलाम डायरेक्टर हाफिज सगीर, नसीम अख्तर , सोहेब खान , कारी एहसान , हाफिज मुख्तार, हाफिज जावेद , नगमा परवीन, साले हा परवीन , खुशबू परवीन, शगुफ्ता नाज और शादाब राजन उपस्थित थे l
मकतब तालीमुल कुरान का सालाना प्रोग्राम धूमधाम से मना तालीम से ही इंसान तरक्की करता है : सोहेब खान
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश