Ranchi: वर्ल्ड कैन्सर डे के अवसर पर शाइन इन्स्टिटूट के फ़ार्मसी डिपार्टमेंट ने कैन्सर जागरूकता का आयोजन किया.. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने पोस्टर बनाए ओर कैन्सर से बचने के उपायों पर चर्चा की… विद्यार्थियों ने कैन्सर के करणो और उनसे बचने के उपायों पर गहरी चर्चा की और कैन्सर जैसे जानलेवा बीमारी की गंभीरता पर भी प्रकाश डाला.. हर साल कैन्सर के केस बढ़ते जा रहे हैं और लाइफ़्स्टायल की इसमें प्रमुख भूमिका है… इस अवसर पर आरिफ़ अहमद अंसारी(सेक्रेटेरी), पूजा कुमारी(सेंटर मैनेजर),अनामिका श्रीवास्तव, ईशा गुप्ता(पीआरओ) मौजूद थे और बच्चों का मनोबल बढ़ाया
वर्ल्ड कैन्सर डे के अवसर पर शाइन इन्स्टिटूट के फ़ार्मसी डिपार्टमेंट ने कैन्सर जागरूकता का आयोजन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश