रांची- न्यू राजस्थान कालेवालय लालपुर 8 फरवरी 2020 को 54 वीं वर्षगांठ मनायेगा।इस अवसर पर ग्राहकों को विभिन्न व्यंजनों में 15 दिनों तक 10% की छूट दी जाएगी ।प्रतिष्ठान के संचालक निरंजन शर्मा एवं श्री राम शर्मा ने बताया कि 54 वर्ष पहले सर्व श्री कस्तूरचंद, सोहन लाल शर्मा ने होटल की स्थापना की । कड़ी मेहनत अच्छी क्वालिटी और सही दाम ने न्यू राजस्थान कलेवालय को उपभोक्ता बाजार में स्थापित किया ।हम उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्राहकों का विश्वास हासिल करते आ रहे हैं ।शुद्धता और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद हमारा कारोबारी मंत्र है ।छेना खोवा ड्राई फ्रूट्स की मिठाइयां नमकीन चाट की कई वैरायटी है ।शुद्ध देसी घी में मिठाइयां तैयार होती है। केसरिया जलेबी विशेष आकर्षण है ।कांके रोड में हमारा सहयोगी प्रतिष्ठान जलेबी जंक्शन है।
उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को वर्षगांठ पखवाड़ा के तहत इंडियन ,साउथ इंडियन एवं चाइनीज आइटम में 10% की छूट दी जाएगी ।राजस्थानी थाली को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं ।नवरात्र के अवसर पर फलाहारी थाली की विशेष व्यवस्था की जाती है। ग्राहकों की संपूर्ण संतुष्टि हमारा मकसद है। व्यवहार कुशल स्टाफ नेटवर्क ग्राहकों की बेहतर सेवा के लिए कृतसंकल्प है । विश्वस्तरीय कंजूमर चेन जोमैटो और स्वागी भी हमारी सेवाएं ले रहे हैं।
न्यू राजस्थान कालेवालय की 54 वीं वर्षगांठ
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश