RANCHI: राजधानी रांची में इन दिनों चाकूबाजी की वारदात बढ़ गई हैं। चूंकि यहां चाकू भी बड़े हथियारों के नाम पर बिक रहे हैं। एके 47 और नाइन के नाम पर मेड इन यूएसए के हॉलमार्क वाली चाकू खुलेआम बेची जा रही है। इन चाकू के हैंडल पिस्टल के बट जैसा बनाया जा रहा। चाकू रखना भी अपराधियों की आदत में शुमार हो गया है। बेरोकटोक चाकू लेकर अपराधी घूमते हैं। जब मौका मिलता है चाकू के बल लूटपाट करना और विरोध पर गोदने से भी नहीं चूकते। हाल के दिनों में पुलिस ने कई अपराधियों के पास से चाकू बरामद किए हैं। जिनमें एके-47 व मेड इन यूएसए लिखा है। रांची के लालपुर, अरगोड़ा, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी सहित कई थानों के मालखानों में चाकू जब्त हैं।
देश भर में चाकू-तलवार जैसे पारंपरिक हथियारों की खरीद-बिक्री पर रोक नहीं है। पर्व त्योहारों और कई धार्मिक कार्यों के लिए भी इनका प्रयोग किया जाता है। ऐसे में पुलिस चाह कर भी इस चाकू पर रोक नहीं लगा सकती है। हालांकि चाकू के बल पर बढ़ते अपराध को देखते हुए रांची पुलिस दुकानदारों को चेतावनी दे रही है। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू की बिक्री न हो।
राजधानी रांची में हाल के दिनों में हुई चाकूबाजी की घटनाएं
01 फरवरी 2020 को बडग़ाईं में रहने वाले स्पेशल ब्रांच के जवान ब्रजेश तिवारी ने चाकू से ट्रिपल मर्डर कर दिया था।
24 जनवरी 2020 को अरगोड़ा चौक के समीप गर्लफ्रेंड पर कमेंट का विरोध करने पर युवक की पिटाई के बाद चाकू मारी गई।
01 दिसंबर 2019 की शाम आभूषण अलंकार ज्वेलर्स के संचालक भैरव प्रसाद की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
23 जनवरी 2020 को अरगोड़ा स्टेशन रोड के हनुमान मंदिर के समीप हिंदपीढ़ी निवासी रंजीत केरकेट्टा की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
21 जनवरी 2020 को हिंदपीढ़ी नेजाम नगर पुरानी रांची स्कूल मैदान के पास मो. शाहिद सहित दो भाइयों पर चाकू गोदा गया था।
*13 जनवरी 2020 को धुर्वा में एक 35 वर्षीय महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
17 जून 2019 को इस्लामनगर मदरसा गली में 10 वर्षीय मासूम मो शाहीद की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
20 मई 2019 को पुंदाग टोंगरी पहाड़ में इलाही नगर निवासी मो. अफजल (26) की गला रेतकर हत्या कर दी थी।*
चाकू के साथ पकड़े जाने पर पुलिस सत्यापन करेगी। उनके रखने और इस्तेमाल के बारे में पूछताछ किया जाएगा। अपराध की दुर्भावना रहने पर कार्रवाई की जाएगी। अनीश गुप्ता, एसएसपी रांची।