रिपोर्ट: संजय प्रसाद
राँची बीडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण कानून को प्रभावी तरीके से लागू कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बुढ़मू के चौक चौराहों में स्थित दुकानों में तंबाकू बिक्री की जांच की गई और तंबाकू बिक्री से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 वर्ष के कम आयू के महिला एवं पुरूषों के बीच तंबाकू बिक्री करना दंडनीय अपराध है साथ ही बताया गया कि यदि दुकानदार तंबाकू, गुटखा, जर्दा जैसी वस्तुओं की बिक्री करते है तो दुकान के सामने तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी से संबंधित बोर्ड अवश्य लगाये। कई अन्य नियमों की भी जानकारी दी गई। नियम का पालन नहीं करने वालों के उपर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई। इस दौरान तंबाकू बिक्री से संबंधित कागजातों की भी जांच की गई। मौके पर एएसआई शिवकुमार सिंह, अजित जी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।