RANCHI: इमारते शरिया, गुदड़ी चौक, रांची में एक फ्री मेडीकल कैम्प तथा आयुष्मान भारत फ्री इलाज का जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया.
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुजम्मिल फिरोज, शिशु रोग एव मेडिसीन के विशेषज्ञ डॉ आर रंजन, डॉ सैयद ईकबाल हुसैन एव डॉ तबान रिजवी ने मिल कर कैम्प में कुल 104 मरीजों का इलाज किया तथा आयुष्मान भारत स्कीम के तहत गोल्डन कार्ड द्वौवारा गरीब 5 लाख तक की फ्री इलाज की जानकारी दी.
इस अवसर पर काजी इमारते शरिया मुफ़्ती अनवर कासमी, इमाम चांदनी मस्जिद जनाब उमर फ़ारुक़, इमाम जाफ़रिया मस्जिद जनाब तहजीबुल हसन सचिव अंजुमन इस्लामिआ रांची जनाब मोख्तार अहमद, अंजुमन इस्लामिया के मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नजीब, ए रहमान मोहम्मद शकील, नर्स फरहीन परवीन नर्स सुनीता कुमारी, ड्रेसर फिरोज इत्यादि शामिल थें।
इमारते शरिया फ्री मेडीकल कैम्प तथा आयुष्मान भारत फ्री इलाज का जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया.
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश