कैरो ( लोहरदगा ) : कृमि मुक्ति अभियान के दौरान हेवेन पब्लिक स्कूल नवाटोली कैरो में कृमि से छुटकारा हेतु कृमिरोधी दवा एल्बेंडाजोल की खुराक 120 बच्चों को दि गई।
मौके पर प्रिंसिपल अनिता सिंकू ने क्षात्र क्षात्रओं को कहा कि कृमि की वजह से बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिंक विकास पर रुकावट पड़ सकती है । इससे खून की कमी, कुपोषण,भूख नही लगना, पेट मे दर्द,उल्टी और दस्त वजन में कमी आने जैसे समस्याएं होती है।यह गोली पूरी तरह सुरक्षित है। इसके सेवन से इन कमियों को दूर की जा सकती है ।मौके पर मौसमी उराँव, मानसी कुमारी, अरमान जाफर, संधिया कुमारी, सिफा प्रवीण, सुरभि कुमारी, दीपक साहू, रूबी कुमारी, कमला कुमारी, बिनीता बिन्हा, निदेशक अफरोज खान आदि लोग उपस्थित थे
हेवेन पब्लिक स्कूल में कृमिरोधी एल्बेंडाजोल की खुराक दी गयी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश