लोहरदगा संवाददाता
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से प्रोजेक्ट भवन धुर्वा रांची स्थित कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर मुलाकात किए। प्रतिनिधिमंडल में महागामा के विधायक श्रीमती दीपिका सिंह पांडे और झारखंड राज दफादार चौकीदार पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह शामिल थे जिन 2 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई। उनमें मुख्य रूप से 5 से 6 साल नियमित रूप से सरकारी सेवा में कार्यरत सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुन: सेवा में योगदान कराने का निर्देश सभी जिलों के उपायुक्तों को देने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति करने कि मागं कि गई। चौकीदार दफादारो के नियुक्ति विज्ञापन निकाल कर करने पर तत्काल रोक लगाने और चौकीदार दफादार के उपरोक्त समस्याओं का तत्काल समस्याओं का समाधान कराने हेतु अध्यादेश जारी करना प्रमुख है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में है और इस पर सहानुभूति पूर्वक गंभीरता से विचार करते हुए चौकीदार दफादारो के साथ न्याय किया जाएगा। गिरिडीह जिला के सेवा से विमुक्त चौकीदार को उग्रवादियों द्वारा हत्या किए जाने पर भी बातचीत हुई इस पर मुख्यमंत्री कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।