RANCHI: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्र लेख से आज झारखंड छात्र संघ व आमया संगठन का प्रतिनिधिमंडल मंडल एस.अली के नेतृत्व में मिले और वेजेफेड के प्रबंधन निदेशक, सहकारी बैंक के महाप्रबंधक, आईसीडीप के राज्य अनुश्रवण पदाधिकारी, झामको फेड के प्रबंधन निदेशक,
निबंधक सहयोग समितियों के उप निबंधक एवं अन्य पद पर रहें जयदेव प्रसाद सिंह द्वारा किये गये वित्तीय अनियमितता, गमन और सरकारी राशि की लुट से सम्बंधित जांच रिपोर्ट मंत्री को सौंपा गया,
जिसमें 08 करोड़ राशि का गबन, सहकारी बैंक शहीद चौक में प्रकालण घोटाल व बिना निविदा का कार्य करवाने, आईसीडीप कोष से पूर्व मंत्री रंधीर सिंह, सचिव पुजा सिंघल, तात्कालीन निबंधक विजय सिंह एवं अन्य को लक्जरी गाड़ियां खरीद कर देने,
नगड़ी प्रखंड राँची में पाॅली हाउस निर्माण में घोटाले, बोड़ेया कोल्ड स्टोर निर्माण में अनियमितता,
वर्ष 2017-2018, 2018-2019 में वेजेफेड के विशेष अंकेक्षण में गम्भीर अनियमितता साबित होना, वर्ष 2015-2016 में आरकेवीईवाई(RKVY) योजना में अनियमितता करने व अन्य है। #एस_अली ने कहा कि विभिन्न स्तर के जांच में गम्भीर आरोप प्रमाणित होने के बावजूद इनपर कार्रवाई के नाम पर केवल एक मामले पर निलंबित किया गया, जबकि बाकि गम्भीर मामलों को निबंधक सहयोग समितियाँ एवं विभागीय उच्च अधिकारी द्वारा दबाकर जयदेव प्रसाद सिंह को बचाने का काम किया जा रहा है। मंत्री ने कागजातों की अवलोकन करते हुए मामले को गम्भीर बताया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल में रंजीत उरांव, अफताब गद्दी, अबरार अहमद, सन्नी टोप्पो, इमाम अहमद, तौकीर मल्लिक, अमर कुमार आदि शामिल थे।
पूर्व मंत्री रंधीर सिंह को लक्जरी गाड़ी खरीद कर देने वाले अधिकारी पर हो कार्रवाई : एस.अली
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश