RANCHI: जिला प्रशासन की मनमानी को लेकर बालू ट्रक आनर एसोसिएशन मंगलवार से हड़ताल पर जा रहा है। रांची जिला बालू ट्रक आॅनर एसोसिएशन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बैठक की गयी। बैठक कटियातु में हुई जिसमें अनिश्चित कालीन हड़ताल का फैसला लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता दिलीप साहू ने की। दिलीप ने कहा कि हड़ताल का मुख्य कारण प्रशासन की ओर से बालू ट्रक मालिकों को प्रताड़ित किया जाना है। प्रशासन की ओर से बालू लदे ट्रक पकड़े जाने के बाद उन पर केस किया जा रहा है। साथ ही भारी भरकम रकम वसूली की जा रही है। इन्होंने कहा कि बालू गाड़ी मालिक नियम से ही गाड़ी चलाना चाहते है।
एसोसिएशन की ओर से मांग की गयी है कि बालू घाट में चालान की व्यवस्था करें। साथ ही बालू गाड़ी में जुमार्ना की राशि में भी कमी की जाए। दिलीप ने कहा कि वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि जिला स्तरीय अधिकारी सभी काम छोड़ कर सिर्फ बालू लदे ट्रक पकड़ने में लगे है।
थानेदार, डीएसपी, एसडीओ, माइनिंग अफसर से लेकर पीसीआर तक, किसी भी वाहन के पकड़े जाने पर एक लाख से दो लाख तक जुमार्ना लगाया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है।
दिलीप ने कहा कि जब तक ट्रक मालिकों की मांगें पूरी नहीं होती, तब तक बालू गाड़ी मालिक हड़ताल में रहेंगे। इस दौरान राजेश रंजन, मनोज महतो, दिलीप सिंह, रूपेश महतो, सुपेंद्र महतो, ज्ञानेश मांझी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।