ओरमांझी -सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कुटे पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव स्वरूप व अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन,राशन कार्ड,पेयजल व स्वच्छता,स्वच्छता मिशन,पशुपालन,सहकारिता,कृषि,कल्याण,मनरेगा,श्रम प्रवर्तन,पंचायतीराज,शिक्षा,बाल विकास, जेएसएलपीएस, दाखिल खारिज व पणजी टू में सुधार आदि विभाग से संबंधित दर्जनों आवेदन दिया।मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार,मुखिया सुनिता देवी, पंचायत सचिव चारकु मुंडा, जनसेवक संजीव विक्रांत केरकेट्टा,राजस्व कर्मचारी प्रदीप खलखो,यहुसू तिर्की व अकबर अंसारी उपस्थित थे।
कुटे पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को दी गई जानकारी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश