मोहसीन आलम की रिपोर्ट
राँची- ओरमांझी क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर व महिलाओं के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महिला समिति आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा कार्य क्रम का उद्घाटन शनिवार अंचल मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से जिला परिषद सदस्य सरिता देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनय स्वरूप अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे व प्रखंड के कई अधिकारी उपस्थित हुए अतिथियों का स्वागत धूमधाम से पत्तल से बना मुकुट पहनाकर व फूलों का हार पहनाकर किया गया कार्यक्रम में संकुल संगठन के एचसीजी ग्राम संगठन कीक महिला उपस्थित हुए कुल 28 गांव के चार पंचायत की महिला इस कार्यक्रम में शामिल थी संकुल समिति का संचालन जेएसएलपीएस के माध्यम से किया गया और सालाना वार्षिक आय वय का लेखा जोखा अधिवेशन के माध्यम से महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया महिलाओं को लाखों-करोड़ों का ऋण रोजगार के दिया गया वहीं महिलाओं ने अपनी आपबीती बताई महिला समिति के बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं को मेमन्टो और मेडल देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने महिला समिति के महिलाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि संगठित होकर कार्यों को करें और अपना जीवन बेहतर करें यह कार्यक्रम प्रखंड के चार पंचायतों में आयोजित किया गया आज अंतिम दिन था