मोहसिन अलीम की रिपोर्ट
तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत प्रशासन सख्त,
ओरमांझी-तम्बाकू नियंत्रण कानून को सख्ती से पालन करने के लिए प्रसाशन पूरी तरह से सजग हो चुकी है।अब अवैध तम्बाकू उत्पाद सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की खैर नही ।तम्बाकू नियंत्रण कानून को कड़ाई से पालन करने के लिए ओरमांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप व अन्य अधिकारियों के साथ
औरमांझी प्रखंड के अनेकों दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया संयुक्त टीम के द्वारा कई क्षेत्रों में तम्बाकू उत्पात सामग्री विक्रय केंद्रों पर सघन छापेमारी की गई।जिससे तम्बाकू विक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मची रही।इस दौरान प्रसाशन ने जुर्माने के तौर पर हजारों रुपये अर्थदंड भी वसूले। मंगलवार को इरबा ,चिड़िया कहना के समीप ,व चकला लाल सहित दर्जनों स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद विक्री करने वाले दुकानों में छापेमारी की।इस दौरान तमाम प्रकार के अवैध तम्बाकू उत्पाद सामग्री बरामद हुआ।जिसके विरुद्ध बाईस -बाईस सौ रुपये का अर्थदंड वसूलते हुए आगे ऐसी वस्तुएं नही बेचने का चेतावनी दिया। मौके पर मौजूद दुकानदार व आम नागरिकों को समझाते हुए बीडीओ ने बताया कि तम्बाकू जनित पदार्थो के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान देश हित के लिए खतरे का संकेत है।इसलिए ऐसी सामग्री जो जानलेवा हो उसे विक्री नही करने का सुझाव दिया। वही 18 साल से कम आयु के युवकों को इस तरह की नशीले पदार्थों को बेचने से सख्त मना किया और कहा कि अगर बेचते हुए पकड़ा तो खैर नहीं इस दौरान 14 दुकानों में छापा मारा गया इन दुकानदारों से 28सौ रुपये का अर्थदंड वसूला गया जिन दुकानदारों के दुकानों में छापा लगा उनमें चकला गांव के जय कुमार नंद कुमार महतो चिड़ियाघर के समीप सोनू खान मोईन खान मतील अंसारी प्रकाश कुमार महतो विनोद कुमार हिरवा में यीशु पंसारी मुस्तफा गालिब अंसारी मुख्तार अंसारी कृष्णपाल सुनील जीतू यादव गोसाई के दुकानों में छापा पड़ा