मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
शाईन अब्दुर-रज़्ज़ाक़ अंसारी इंस्टिटूट, इरबा में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया और महिलाओं के शशक्तिकरण का महत्व बताया. इस अवसर पर बीएड डेपार्टमेंट के अबु वक़ार ने स्पीच दिया जिसमें उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा की कोई भी देश तबतक विकसित नहीं हो सकता जबतक उसकी आधी आबादी शिक्षित नहीं हो. इस अवसर पर उन्होंने कहा की अज के दौर मे महिलायें पुरुषों से ना सिर्फ़ कदम से कदम मिला के चलने के लिए सक्षम हैं बल्कि उनसे आगे बढ़ने के लिय भी सक्षम हैं.. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है।विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर सेंटर मनजेर पूजा कुमारी, पीआरओ ईशा गुप्ता, एचओडी (बीएड)अब्दुल रज़्ज़ाक़ के साथ सभी महिला कर्मचारी उपस्थित थे और सभी को सम्मान दिया गया और सभी के कामों की सराहना की गयी!