सीनियर संवाददाता रहमतुल्लाह अंसारी
राँची/मांडर 1 अप्रैल से होने वाले NPR के खिलाफ ब्राम्बे के आसपास के ग्रामीणों ने बैठक कर बहिष्कार करने का निर्णय लिया
बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान एनपीआर में कई विसंगतियां है जिसे दूर करने के लिए पूरे देश में आंदोलन हो रहा है परंतु केंद्र सरकार एक भी नहीं सुन रही है।
बैठक पर आए लोगों ने एनपीआर लोगों ने एनपीआर के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए झारखंड सरकार की भी निंदा की वक्ताओं ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि अभी हम केंद्र से एनपीआर पर कोई चिट्ठी का सूचना नहीं मिली है जबकि रांची के उपायुक्त ने एनपीआर कराने की कवायद प्रारंभ कर दिया है।
बैठक के अंत में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगे आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले एनपीआर का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता इरशाद इमाम ने किया बैठक में मुख्य रूप से ब्राम्बे पंचायत के मुखिया श्री जयंत तिग्गा संजय तिग्गा आदिल अंसारी नुरुल्ला हबीब नदवी शमीम अख्तर प्रकाश तिग्गा मोइन अंसारी जमालुद्दीन अंसारी हसन अंसारी महादेव तिग्गा बंधन उराँव हाशिम अंसारी हकमूल अंसारी उस्मान अंसारी सुलेमान अंसारी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।