राँची: एनआरसी और सीएए के विरोध में शुक्रवार को रांची के बरियातू पहाड़ के पास से राजभवन तक पैदल मार्च निकलने की सोशल मीडिया पर वायरल सूचना अफवाह निकली।
शुक्रवार को बरियातू रोड से किसी भी प्रकार का प्रदर्शन और रैली नहीं निकाली गयी। शहर के अन्य भाग में भी सीएए और एनआरसी की खिलाफ किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया।
पिछले दो-तीन दिन से ऐसी सूचनाएं सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी। महज वह अफवाह साबित हुई। पुलिस ने ऐसी किसी प्रदर्शन की आधिकारिक सूचना होने से पहले ही साफ इंकार किया था।
हालांकि वायरल मैसेज के मद्देनजर रांची पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही थी। विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर रांची के मेन रोड सहित पूरे जिले में फोर्स तैनात कर दिया गया था। शहर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया था। हैं। साथ ही शहर के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की विशेष निगरानी की जा रही है।
राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रमुख चौक चौराहों से लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। राजधानी के 17 थाना क्षेत्र में पहले से ही 340 जवानों की अतिरिक्त तैनाती है।
सभी इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही स्पेशल ब्रांच और खुफिया विभाग भी इलाके में सक्रिय है और पूरी नजर रख रही है।