RANCHI जयपाल सिंह आदिवासी सरना समिति ओरमांझी के तत्वधान में जयपाल सिंह मुंडा जी की 117 वीं जयंती मनाई गई आदिवासी सरना समिति की सभी पदाधिकारी गण में सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और समिति के अध्यक्ष अशोक मुण्डा ने सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का परिचय चलाते हुए जयपाल सिंह मुंडा जी की जीवन पर प्रकाश डालें और उन्होंने कहा कि इन महापुरुष से आज आदिवासी समाज प्रेरणा लेने की जरूरत है जयपाल सिंह मुंडा ने जिस तरह सामाजिक राजनीतिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में एक बहुमूल्य समय का योगदान दिया उनसे आज सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मौके पर सम्मानित अतिथि के तौर पर चकला पंचायत के मुखिया वीणा मुण्डा ,कुचू पंचायत के मुखिया समुंदर पहन समाजसेवी सुरेंद्र उरांव में जयपाल सिंह मुंडा जी की जयंती पर उनके बहुमूल्य विचारों को अलग-अलग बिंदुओं पर उनके जीवन पर प्रकाश डालें क्रमशः उन्होंने कहां की उनकी जीवन शैली समाज को काफी चीज दीया और जिस तरह से उन्होंने आदिवासी समाज को और उनकी धरोहर को एक उच्चस्तरीय देश विदेशों में पहचान देने का काम किया उनसे समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा लेने की जरूरत है एवं उनके विचारों को भी समाज के बीच में बिखेरने की जरूरत है और समिति के कार्यकारिणी सदस्य देवनाथ मुण्डा ने सभा का संचालन किया एवं महासचिव दीपक मुंडा सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया मौके पर उपाध्यक्ष मगन मुण्डा, मंटू उरांव,किशोर उरांव, डेविड मुंडा, सुरेश मुण्डा सचिव करमु पाहन कार्यकारिणी सदस्य शिबू मुण्डा राजेश मुण्डा सुरेंद्र मुंडा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।