हिला देले रे के नागपुरी गाना पर छात्रों ने किया धमाकेदार डांस
छात्रों का क्षमता को पहचानते हुए टीचर दे छात्रों को दे शिक्षा-राजेश कच्छप
ओरमांझी–आदित्या पब्लिक स्कूल सिलदीरी का चौथा वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप उपस्थित थे वर्षगांठ के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया छोटे-छोटे बच्चों ने संगीत व नृत्य कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया हिला देले रे के नागपुरी गाना पर छात्रों ने धमाकेदार प्रस्तुति दिखाते हुए सफेद साड़ी पर लाल पट्टा पहनकर किए गए नृत्य पर लोग काफी आनंद लिया वही हिंदी गानों पर भी छात्रों ने डांस किया छोटे-छोटे बच्चों का नृत्य संगीत देखने योग्य था अतिथि व अभिभावक कार्यक्रम को देखकर काफी खुश हुए मौके पर मुख्य अतिथि राजेश कश्यप ने स्कूल प्रबंधक को बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं कल का भविष्य है इनके शिक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार भी देने की आवश्यकता है आदित्य पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार देने की काम कर रही है निश्चित तौर पर यहां से निकलने वाले बच्चे देश और राज्य का नाम रौशन करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को बेहतर स्कूल में डालें जहां व्यस्त था दी जाती हो ऐसे स्कूलों के चक्कर में ना आए जो सिर्फ बिल्डिंग दिखाने का काम करते हैं वही स्कूल के निर्देशक दुर्गा कांत चौधरी ने कहा कि हमारे यहां छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ देश प्रेम की भावना जगाने की काम करती है इसके साथ शारीरिक विकास की काम किया जाता है जिसके चलते अभिभावकों का झुकाव मेरी स्कूल की और बढ़ती जा रही है इंग्लिश मीडियम होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस स्कूल में ज्यादा संख्या में पढ़ने आते हैं हमारे स्कूल का फीस भी दूसरी स्कूलों से कम है आने वाले समय में इस स्कूल में क्लास की संख्या बढ़ाई जाएगी वही प्रदीप कुमार झा ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने से विनम्रता आती है अहंकार दूर होती है वहीं उन्होंने टीचरों से कहा कि बच्चों के क्षमता को पहचानते हुए शिक्षा दे ताकि छात्र सही तरीके से कुछ बन सके कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधक द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया मौके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल बबली चौधरी कांग्रेस पार्टी के अशोक गुप्ता रमेश उरांव हरिमोहन महतो तैयब अंसारी समाजसेवी कलावती देवी जेएमएम के मनान अंसारी टीचर पूजा झा नेहा कुमारी ,महपरा , रूपाली सुनीता केरकेट्टा विवेक गुप्ता सहित छात्रों के अभिभावक एवं कई अन्य गनमान व्यक्ति व कर्मचारी उपस्थित थे