RANCHI: लालपुर व्यवसाई समिति ने व्यापारी के साहस और पुलिस की तत्परता से अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व्यापारी और पुलिस के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। होटल लैंडमार्क में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी एसपी कुमार सौरभ विशिष्ट अतिथि पवन गुप्ता एवं डीएसपी अमित कुमार थे। सर्कुलर रोड स्थित फार्च्यून जेम्स एंड ज्वेलरी में विगत 25 जनवरी को पांच डकैतों ने धावा बोला। प्रतिष्ठान के मालिक पवन गुप्ता एवं कर्मियों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा ।पुलिस की तत्परता से शेष सभी अपराधी भी दबोच लिए गए थे। समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि व्यापारी और पुलिस के सहयोग से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई ,हमें इसी तरह एकजुट होकर अपराध का मुकाबला करना चाहिए करना होगा। सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं । व्यापारियों को आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस पुलिस प्रशासन द्वारा दिया जाना चाहिए। सिटी एसपी कुमार सौरभ ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ,पुलिस हमेशा सहयोग के लिए साथ है। बड़े कारोबारी क्षेत्रों पर पुलिस विशेष नजर रखती है ।किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। हथियारों के लाइसेंस एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत दिया जाता है ।जरूरत के अनुसार लाइसेंस भी दिए जाएंगे । फार्च्यून के मालिक पवन गुप्ता ने घटनाक्रम की जानकारी दी।
लालपुर व्यवसाई समिति ने अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया ।डीएसपी अमित कुमार ,लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ,समिति के सचिव नरेश पोंगा ,सह सचिव लड्डू सुल्तानिया ,कोषाध्यक्ष मातादीन अग्रवाल ,श्रीराम शर्मा, नितेश गुप्ता ,लव तिवारी ,देवेंद्र यादव, मंजू देवी ,मनीष, विजय राजगढ़िया ,विकास विजयवर्गीय, सुरेश्वर सिंह ,नागेश्वर सिंह मनीष कल्याणी ,विष्णु शर्मा ,बजरंग बर्मा ,विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यवसाईगण उपस्थित थे I संचालन मुकेश काबरा ने किया
लालपुर व्यवसाई समिति ने व्यापारी और पुलिस को सम्मानित किया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश