RANCHI: नागरिकता संसोधन कानून(सीएए) को रद्द करने एनपीआर में संसोधन और एनआरसी पर रोक लगाने को लेकर आज संविधान बचाओ मंच द्वारा बरियातू पहाड़ी मैदान रांची में संविधान बचाओ देश बचाओ महासभा का आयोजन किया गया। #सभाकासंचालन डां ओबेदुल्लाह कासमी और #अध्यक्षता मौलाना अबुबकर कासमी ने किया।
महासभा को सम्बोधित करते हुएआदिवासीजनपरिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुण्डा ने कहा कि सीएए के तहत दुसरे देश के लोगों को नागरिकता मिलने से हमारे जमीन के साथ अधिकार छीने जाएंगे इसलिए आदिवासी समाज जल्द ही इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी।
राष्ट्रीयसरना युवा_संघ के अध्यक्ष सूरज खलखो ने कहा कि बटवारे के समय जिनके पूर्वजों ने पाकिस्तान को चुना आज उनको वंशजों को केन्द्र सरकार गलत तरीके भारतीय नागरिकता देने की कानून लाया है हम उसका विरोध करते है
प्रो_मिथिलेश कुमार ने कहा मोदी और अमित शाह ने संविधान की मूलभावन से खिलवाड़ कर नागरिकता संसोधन कानून बना तो दिया लेकिन जनता इसे लागू होने नही देंगी ।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष #अभय_सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा रोजगार और विकास कर नही पायीं उलटा देश को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया जिसे छुपाने के लिए सीएए, एनपीआर एनआरसी जैसे कानून लाकर हिन्दू मुसलमान कर रही है।
आदिवासीएडोवेकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर उरांव ने कहा कि एनपीआर एनआरसी का एक ही रूप है जो व्यक्ति अपने माता पिता को जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और भूमि के कागजात नही दे पायेंगे वो घुसपैठ बन जाएंगे।
सभा को आदिवासी छात्र संघ के संजय महली, बहुजन क्रांति मोर्चा ओपी यादव , सुशांतो मुखर्जी, #इमारतेशरिया के मुफ्ती अनवर कासमी, #इदारेशरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतबुद्दीन रिजवी, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोखतार खान, प्रो खालिद अहमद, कोशलिन प्रसाद, शाहिद अख्तर, कमरूल हक, समनूर मंसूरी, एकबाल खान, तनवीर अहमद, नेहाल अहमद,एजाज गद्दी, आरिफ खान, मो मोदस्सिर, शाह उमर, सलाउद्दीन संजू, मो असलम, नुरूल्ला हबीब नदवी, मो जावेद साहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।
Please subscribe channel