डोरंडा ईदगाह के पीछे आज एसएम कंप्यूटर के पास रक्तदान शिविर वातानुकूलित बस में जीवन के अधिकार के तहत एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित हुआ.जो आज के मौजूदा स्थिति में बेहद जरूरी है,जिससे किसी की भी जान हमारे रक्तदान से बच सके,यही हमारे लिए जीवंत होने का साबूत है….आयोजक
कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के एसएसपी आईपीएस सुरेंद्र कुमार झा के द्वारा किया गया,जिसमें उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर और कोई मानव सेवा नही हो सकती,यह बेहद सराहनीय कार्य और जरूरी भी है,हम आयोजक को सराहनीय रक्तदान शिविर लगाने के लिए बधाई देते है और रांची वासियों से अपील करते है कि रक्तदान जरूर करें जिसकी अभी बेहद ज़रूरत है इसलिए रक्तदान-महादान है और रक्तदान शिविर जरूर लगाएं.
रक्तदान शिविर में 14 यूनिट दान हुआ,पहले रक्तदान शिविर के रक्तदाता सैयद मोज़फ्फर अली,एकलौती महिला डोनर राणा हसन ने किया.
एसएसपी रांची ने ब्लड डोनर को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित और हौसला अफजाई की.
आयोजक और सामाजिक जिम्मेदारों ने एसएसपी रांची आईपीएस श्रीमान सुरेंद्र कुमार झा को बुके और मोममेंटो देकर स्वागत और सम्मानित किया. In
जय सिंह यादव,लहू बोलेगा को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
लगाकर इसके अ inलावा रांची के कई गणमान्य उपस्थित हुए
जिसमें समाजसेवी जय सिंह यादव,अध्यक्ष,श्री महावीर मंडल रांची,डॉक्टर असलम परवेज,सागर सिंह, अंजुमन इस्लामिया के वाइस प्रेसिडेंट मंजर इमाम,आयोजक लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान,आयोजक के.एस.आर. ए.के एस.एम.शफ़ीन अली,निकहत प्रवीन, कलिंगा के राणा हसन, झारखंड सिख फेडरेशन ज्योति सिंह मथारू,मरहबा सोसाइटी के नेहाल अहमद,निगार मैड़म,गणेश सिंह, एडवोकेट इम्तियाज अशरफ,औरंगजेब खान,मो बाबर,नवाब चिश्ती,अबुज़र गफ़्फ़री,शोएब अंसारी,शकील अंसारी,नौशाद अंसारी आदि उपस्थित थे.
प्रेस विज्ञप्ति/सूचना नदीम खान एव निकहत प्रवीन द्वारा जारी(आयोजक–कर्रा सोसाइटी फ़ॉर रूरल एक्शन,रांची(KSRA)
कलंगा बाज़ार एजुकेशनल ट्रस्ट,रांची(KBET)
ईएसएस-ईएमएम कंप्यूटर,रांची(ESS-EMM)
सहयोगी—लहू बोलेगा संस्था,रांची(जनस्वास्थ्य पर कार्यरत,सामाजिक संगठन)