राँची/चान्हो: आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टाँगर चान्हो में 9:50बजे झंडोतोलन किया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व शिक्षक श्री निरंजन साही और कोंग्रेस चान्हो प्रखंड अध्यक्ष श्री शिव उराँव अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।निरंजन साही ने कहा संविधान भारत का हर जाती धर्म के लोग को बराबर का अधिकार दिया है । हम सभी मिल कर संविधान के मूल रूप को बनाये रखने में सहयोग करे ।वहीँ शिव उराँव ने कहा कि पूरे विश्व में जितने भी देश है उनमें भारत का संविधान जैसा कोई भी देश का संविधान नहीं है यँहा सभी को बराबर का अधिकार दिया गया है ।अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि संविधान को बचा कर रखना और इस पर चलना हम भारत वसी का कर्तब्य है।वहीँ स्कूल के प्रधनाध्यापक अमीन अंसारी ने कहा कि इस तिरंगे की नीचे हम भारत वासी भारतीय होने का गर्वे करते है वंही बच्चों से भी कहा कि आप बच्चे कल के भविष्य है ।संबिधान आप पर भी टिकी हुवी है आज इस तिरंगा के निचे हमे प्रेरणा लेने की जरुरत है ।कि हम इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे। इस बीच उन सभी वीर शहीदों को याद किया।इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। स्कूल के उप प्रधनाध्यापक बुध्देव उराँव सहायक शिक्षक कलीम अंसारी ने भी गणतंत्र दिवस पर बात रखी।बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता और संस्कृति कार्य क्रम भी प्रस्तुत किया गया।इस बीच बेसा उराँव चारो उराँव अनेसुर रहमान असलम अंसारी रीना देवी सिद्दीक अंसारी और भी सैकड़ो अभिभावक और सभी शिक्षक उपस्थित थे।
पूरे विश्व में जितने भी देश है उनमें भारत का संविधान जैसा कोई भी देश का संविधान नहीं है शिव उराँव
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश