बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में बाघिन ने एक युवक को मार डाला. जानकारी के मुताबिक युवक पेड़ पर चढ़कर बाघ के बाड़े में कूद गया और युवक बाघ को प्रणाम करने की कोशिश करने लगा. लेकिन बाघिन ने उसे अपना निवाला बना लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने एहतियातन चिड़ियाघर को कुछ देर के लिए बंद कर दिया।
बिरसा जू में बाघिन ने एक शख्स को मार डाला
लाल शर्ट और ब्लू जिंस में ओकमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान घुमने आया युवक बाघ के बाड़े में घुस गया था, बाड़े में मौजूद बाघिन ने युवक को मार डाला. इस घटना के बाद चिड़ियाघर में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे के बाद चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया हलांकि कुछ देर के बाद ही जू को वापस खोल दिया गया।
बाड़े में घुसकर बाघ को कर रहा था प्रणाम
बाघिन के हमले में मारा गया युवक की पहचान बब्लू के रुप में हुई है, जो रांची के बूटी मोड़ का रहने वाला था और अपने दोस्त के साथ ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान घुमने आया था।इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेड़ पर चढ़कर युवक बाघ के बाड़े में कूद गया और युवक बाघ को प्रणाम करने की कोशिश कर रहा था लेकिन बाघिन ‘अनुष्का’ को बब्लू का ऐसा करना पंसद नहीं आया और उसके गर्दन को दबोच लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।