परिजनों व ग्रामीणों ने दोषियों को गिरफ्तार करने व उचित मांग को लेकर घण्टों मेदांता में प्रबंधन से अड़े
ओरमांझी- बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में सुरक्षा गार्ड पर कार्यरत झिरी आनंदी निवासी राजेन्द्र महतो की 40 वर्ष ने आत्महत्या कर ली, 2 दिन पहले जैविक उद्यान की पार्किंग से एक बोलेरो की चोरी हो गई थी। जिसके बाद से उसे उद्यान प्रशासन द्वारा परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर उसने उद्यान में ही जहर खा लिया । जिसके बाद उद्यान कर्मियों व अधिकारियों ने उपचार के लिए मेदांता हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान मौत हो गई, सैकड़ों ग्रामीणों व परिजनों ने जैविक प्रबंधन से उचित मांग करते हुए 2 घंटे तक मेदान्ता हॉस्पिटल में उड़े रहे परिजनों का कहना था कि जब तक हम लोगों को न्याय नहीं मिलता हैं शव नही उड़ाने देंगे वही मुतक की पत्नी उर्मिला देवी का कहना है की प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा था जिससे वह काफी परेशान थे। आम दिन सुबह 8:30 बजे उद्यान के लिए जाते थे लेकिन आज वह 7 बजे उद्यान के लिए घर से निकल गय थे और उद्यान जाकर 8 बजे के करीब वह जहर खा लिया था।
मेदान्ता में हो हंगामा के बाद उद्यान व पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक चल रही है । बैठक में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, उपप्रमुख जयगोविन्द उर्फ लालु साहू सहित ग्रामीण उपस्थित है दूसरी ओर थाना में एफ आई आर उद्यान के रेंज आफसर नागेन्द्र चौधरी, रामचंद्र पासवान व उद्यान के चिकित्सक डॉ अजय कुमार पर किया जा रहा है ।
please subscribe channel