Home झारखंड रानीचांचो में जगरनाथ मंदिर में महारानी उषा देवी के वंशजों ने किया...

रानीचांचो में जगरनाथ मंदिर में महारानी उषा देवी के वंशजों ने किया पूजा

राँची: चान्हो प्रखंड के रानीचांचो स्थित जगरनाथ मंदिर में रविवार को महारानी उषा देवी के वंशजों ने पूजा अर्चना किया।पूजा करने पहुंचे महारानी उषा देवी के भतीजे विक्रम सिंह ने बताया की वर्षो पहले नावागढ़ साम्राज्य के द्वारा रानीचांचों में रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया था, लेकिन बाद में गांव के शुकरू महतो के परिवार मंदिर की देखरेख व पूजा पाठ करते आ रहे है। लॉकडाऊन के कारण इस साल मेला तो नही लगेगा ,लेकिन नियमों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि यहां चहारदीवारी व मौसीबाड़ी निर्माण कराने के लिए स्थानीय विधायक बंधु तिर्की से बात की जाएगी।

मौके पर उपस्थित विधायक बंधु तिर्की के ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि प्रमोद लाल ने कहा कि मौसीबाड़ी निर्माण के लिए विधायक से बात कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।मौके पर विक्रम सिंह, अश्विनी कुमार पांडेय, उमा कुमार, सिद्धांत श्रीवास्तव,कौशल कुमार,अमन वर्मा,दामोदर पाड़ी आदि मौजूद थे।

Share this:

Previous articleसांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीण क्षेत्रों के कच्ची सड़कों का जायजा लिया, समस्या से सांसद को अवगत कराया जाएगा
Next articleदरंगा टोली तालाब से युवती का तैरता हुआ शव मिली पुलिस ने किया बरामद,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

गाँव स्थित कुवां से मिला तीन दिन से लापता वृद्ध का शव मौके पर पहुंची पुलिस

धान व्यापारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार। लूट के 16 हज़ार बरामद।