– मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा जांच के बाद किया जाएगा रद्द, जरूरतमंदाें काे मिलेगा राशन कार्ड
लाइव पलामू न्यूज: खाद्य आपूर्ति व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि विभाग से उन्हें जानकारी मिली है कि 3.93 लाख राशन कार्डधारियाें ने कार्ड बनने के बाद कभी भी राशन नहीं लिया है। इसका साफ मतलब है कि संबंधित कार्डधारियाें काे राशन की जरूरत ही नहीं है या फिर गलत लाेगाें के नाम से राशनकार्ड बना हुआ है। ऐसी स्थिति में इन कार्डाें काे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डाॅ. उरांव ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार काे यह जानकारी दी।
रामेश्वर उरांव ने कहा- राशन कार्डाेंं काे रद्द करने के पहले इसकी जांच भी की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हाे सके कि संबंधित कार्डधारियाें ने किन परिस्थितियाें में और क्याें राशन का उठाव नहीं किया है। मंत्री डाॅ. उरांव ने कहा कि जाे भी राशन कार्ड रद्द हाेंगे, उसके बदले उन नए लाेगाें का राशन कार्ड बनाया जाएगा जाे जरूरत मंद हैं और जिन्हाेंने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि राशन कार्ड काे आधार से लिंक करने के काम काे आगे बढ़ाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।
केंद्र से मांगेंगे राज्य के जीएसटी का हिस्सा, जल्द भेजा जाएगा पत्र
मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय कराए गए काम का भुगतान बकाया हाे गया। इस सरकार काे खजाना खाली मिला है। राजस्व संग्रहण भी ठीक से नहीं हुआ। सारी स्थितियाें से केंद्र सरकार काे अवगत कराते हुए राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार से राज्य के जीएसटी का हिस्सा मांगा जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार काे पत्र लिखा जाएगा।