कुडू – लोहरदगा : राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ जोड़ने हेतु प्रखंड मुख्यालय कुडू में 19 अक्टूबर को शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लगने वाले पांच दिवसीय शिविर में सोमवार को प्रखंड के सुन्दरु, बड़की चापी एवं सलगी पंचायत का आधार सिडिंग किया गया। आगामी बुधवार 21 अक्टूबर को चिरी, जिमा एवं लावागाइ, 26 अक्टूबर को टाटी, कोलसिमरी एवं कुडू, 28 को जिंगी, उडुमुडू एवं पंडरा और 29 अक्टूबर को चंदलासो एवं ककरगढ़ पंचायत के लोगों का आधार सिडिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना लागू है। सभी राशन कार्डधारियों का शत प्रतिशत आधार सिडिंग कराना अति आवश्यक है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश