कुडू – लोहरदगा : कुडू-रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 पर ढुलुवा खुटा पुल के समीप गुरुवार 28 अक्टूबर की अहले सुबह दुर्गापुर से लेस्लीगंज जा रहा रसोई गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट गया।हादसा सुबह तिन बजे हुआ। गनीमत रही कि घटना रात में हुई, हादसा दिन होता या सिलेंडर फट जाता तो बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। फ़िलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या सीजी04जेबी – 4427 पक्षिम बंगाल के दुर्गापुर से 450 सिलेंडर लोडकर पलामू जिले के लेस्लीगंज पावर भारत गैस एजेंसी जारहा था। ट्रक के चालक लेस्लीगंज के कनौदा गांव निवासी ध्रुव उरांव 28 वर्ष पिता सोहराई उरांव ने ट्रक को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन तेज गति से आ रहे ट्रक को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका। जिससे ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में भरे सिलेंडर सड़क और खेतों में बिखर गए। तेज आवाज होने पर आस पास के लोग जाग गए और पुलिस को सुचना दी जिसके बाद चालक को ट्रक के केबिन से बाहर निकालकर कुडू अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश