रांची। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पैगंबर मोहम्मद स. के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्वामी नित्यानंद सरस्वती घिरते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग के अनुसंधान अधिकारी एस नजीब अहमद ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर 21 दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग झारखंड के समाजसेवी सह आम्या संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली द्वारा भेजे गए शिकायत पत्र के आलोक में यह कार्रवाई की है। श्री अहमद ने दिल्ली कमिश्नर को भेजे पत्र में एस अली का भी जिक्र किया है और श्री अली द्वारा भेजे गए पत्र को भी संलग्न करते हुए यह कार्रवाई की है। इस बाबत पूछे जाने पर श्री अली ने कहा किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। नित्यानंद सरस्वती ने जो किया है उससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। इसकी इजाजत संविधान कभी नहीं देता।