खलारी से देवनारायण गंजू की रिपोर्ट
खलारी। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का आम्रपाली परियोजना प्रबंधन के साथ परिचय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित मुद्दे पर चर्चा हुई। सभी कामगारों को आवास दिया जाए। सभी कांटा घर में पिने का पानी का व्यवस्था कीमा जाए। सभी कामगारों को समय पर प्रमोशन दिया जाए।चार सीट को फाइनल किया जाए। माइन्स के लिए जेनरल शिफ्ट में बस दिया जाए। आवास कमीटी बनाया जाए। अस्पताल एवं स्कूल बनाया जाए। कैंटीन को सुचारू रूप से चलाया जाए। सभी कामगारों को जुता, टोपी, तौलिया, वाटर बोतल समय पर दिया जाए। विस्थापितों को समय पर नौकरी एवं मुआवजा दिया जाए। विस्थापितों के गांव में बिजली पानी और सड़क दिया जाए।मैं पावर बजट जल्द मंगाया जाए। इत्यादि।इस बैठक में प्रबंधन के ओर से परियोजना पदाधिकारी पी एन यादव एवं वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी एस के जी साहरे उपस्थित थे।युनियन के ओर से सी सी सचिव सह जे सी सी सदस्य ललन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश्वर नोनीया, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनिंदर सिंह, रवि प्रकाश सिंह सुनील कुमार सिंह, अब्दुल कादिर, उमेश यादव, संजय कुमार, अखिलेश उरांव, महेंद्र उरांव, राकेश विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र प्रसाद गुप्ता,उरबन डान खाखा,आसिस केसी,परवेज आलम,भानु प्रताप मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।