मांडर:- मांडर प्रखण्ड सह अंचल मुख्यालय में 25 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारी संग ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ लिया गया। साहयक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी श्री शंकर कुमार विद्यार्थी ने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदाता सूची में यह जाँच कर लें कि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है अथवा नहीं। यदि मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं हो पाया है तो वे प्रपत्र 06 (क) में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु अपने बी.एल.ओ के पास आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु प्रपत्र 07, संशोधन हेतु प्रपत्र 08 तथा एक विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 08 (क) में आवेदन दे सकते हैं। मौके पर बीडीओ श्री सुलेमान मुंडारी, निवार्चन कप्यूटर ऑपरेटर मन्नान अंसारी, राजस्व उपनिरीक्षक सुनील सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश