पिपरवार से जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार। रैयत विस्थापित मोर्चा ने सरना क्लब कल्याणपुर में बिरसा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता इकबाल हुसैन एवं संचालन सूरज मुंडा के द्वारा किया गया। जयंती समारोह एवं झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मोर्चा के लोगों द्वारा निरंतर विस्थापन एवं रैयतों के हक अधिकार के लिए अग्रसर रहने का प्रण लिया गया । इस अवसर मुख्य वक्ता के रूप में रैयत विस्थापि मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में हजारों लोग जन्म लेते हैं और काल के गाल में समा जाते हैं लेकिन नाम और इतिहास उन्हीं का होता है जो देश और समाज के लिए कुछ करके गुजरते हैं और वैसे ही महानायक हमारे धरती आबा भगवान वीर बिरसा मुंडा जी थे, साथ ही कहा कि यह आदिवासियों और झारखंड का नेता नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के स्वतंत्रता सेनानी नेता थे बहुत ही चलाकि के साथ अंग्रेजों के द्वारा इनका कद को छोटा करने के उद्देश्य से इनको आदिवासियों का नेता कहके इन के इतिहास और कद को दबाने का प्रयास किया गया था. आज हम तमाम लोगों को जरूरत है की इनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलें और जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर रहें। इकबाल हुसैन झारखंड के युवाओं वर्ग से खासतौर से आह्वान किया कि बिरसा के नए झारखंड के नव निर्माण हेतु इनके आदर्शों और बताते ग्रे रास्ते पर चलने का काम करें। शिक्षा को बढ़ावा दें नशाखोरी से दूर रहें अपने खेत खलियानों को हरा भरा कर आत्मनिर्भर एवं राज्य के विकास को गति देने का काम करें। मौके पर उपस्थित लोगों ने झारखंड के तमाम वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई.
समारोह का स्वागत एवं समापन भाषण इंद्रजीत उरांव के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से इकबाल हुसैन, रामचंद्र उराव, जेपी महाराज, सूरज मुंडा, सुरेश महतो, जितेंद्र राम, हरिनारायण गंझू, विजय महतो, इदरीस अंसारी, वीरू मुंडा, सचिन पासवान ,सोनू गुप्ता, लियाकत अंसारी ,देवनाथ महतो, मोहम्मद जुल्फान ,मोहम्मद असलम , इंद्रजीत उरांव , सहित कई लोगों मौजूद थे ।