कोल फील्ड मजदूर यूनियन रोहिणी शाखा की बैठक डीएवी ट्रांजिट कैंप में संपन्न हुई ।इस बैठक की अध्यक्षता रामा उराव तथा संचालन ध्वजा राम धोबी ने किया ।इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव सह एनके एरिया सचिव विनय सिंह मानकी उपस्थित थे ।इस बैठक में 3 मार्च 2021 को ढोरी में होने वाली सम्मेलन पर विशेष चर्चा किया गया साथ ही रोहिणी परियोजना में कार्यरत कामगारों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रमोशन वेलफेयर से संबंधित कार्य को प्रबंधक के द्वारा ठीक ढंग से कार्य नहीं करने पर कोल्डफील्ड मजदूर यूनियन काफी काफी असंतुष्ट है प्रबंधक के इस रवैया के चलते कोल्डफील्ड मजदूर यूनियन आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है।इस बैठक में बिरमल कुमार ,प्रधान मुंडा, गोपीचंद यादव ,मंटू गंझु, नंदकिशोर उराव, महेंद्र गंझु,मृत्युंजय राय, संजय राम, मनोज राम ,कृष्णा मुंडा, नंदकिशोर प्रजापति और काफी संख्या में सदस्य भी उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश