गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक पिस्टल,एक मैगज़ीन,7.65.एमएम की 06 गोलियां,एक देशी कट्टा,315 एमएम की 09 गोलियां,06 मोबाइल फ़ोन,तीन बाइक तथा एक लाख उनचालीस हजार नौ सौ नगद राशि बरामद की गई है.
रोहतास :– जिले के नासरीगंज थाना परिसर में डीएसपी राजकुमार ने आधे दर्जन कांडों का उद्भेदन किया.बिक्रमगंज अनुमंडल के विभिन्न थानों की पुलिस ने लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को मोथा बाल स्थित बगीचा के निकट से धर दबोचा.जिसमे एक अपराधी फरार बताया जाता हैं. डीएसपी ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी.गिरफ्तार अपराधियो में सभी ने पूछताछ में बताया कि काराकाट व नासरीगंज की सभी लूट कांडों में उनकी संलिप्तता थी.और हाल ही में दोनों थाना क्षेत्रों में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे जिसे पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर इनके मंसूबे को विफल कर दिया.जिन लोगों की गिरफ्तार की गई है उनमें काराकाट थाना क्षेत्र के सर्वानन्द डिहरी गांव के सोनू पासवान पिता ललन पासवान,काराकाट के कुशी गाँव के भरत पासवान,पिता विदेशी पासवान,काराकाट के किरही गांव का राकेश पासवान,पिता बहादुर पासवान,संझौली थाना क्षेत्र के तिलई गांव का दीपक कुमार उर्फ नीशू सिंह,पिता नागेंद्र सिंह,काराकाट के रामपुर गाछी का विवेक राय उर्फ विष्णु कुमार,पिता नागेंद्र सिंह,काराकाट के मोहनपुर गांव का लक्ष्मण सिंह उर्फ छोटू सिंह,पिता रमता सिंह,इन अपराधियो के पास से एक पिस्टल,एक मैगज़ीन,7.65.एमएम की 06 गोलियां,एक देशी कट्टा,315 एमएम की 09 गोलियां,06 मोबाइल फ़ोन,तीन बाइक जिसमें एक अपाचे,एक यमाहा एफजेड,और एक बजाज प्लेटिना,तथा एक लाख उनचालीस हजार नौ सौ नगद राशि बरामद की गई है.सभी काराकाट कांड संख्या 314/19,320/19,322/19,367/19,तथा नासरीगंज कांड संख्या 209/19 के अभियुक्त बताये जाते हैं सभी पर डकैती और लूट की योजना बनाने को ले धारा 399,402 के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पुलिस इस घटना के उदभेदन को एक बड़ी सफलता मान रही है.ये अपराधी काराकाट और नासरीगंज में लूटकांड का आतंक फैलाये हुए थे.इस लूट के आतंक पर पुलिस ने कार्रवाई कर विराम लगाया.ऊक्त ऑपेरशन डीएसपी के नेतृत्व में किया गया जिसमें नासरीगंज समेत,कछवां, काराकाट,राजपुर की पुलिस टीम शामिल थी.स्थानीय थाने में देर शाम पत्रकारों को घटना का उदभेदन के विषय मे बताते समय पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,समेत सभी पुलिस कर्मी थे.