किसको अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी बूड़ाय सारु ने कहा है कि आरएस एवं हाल सर्वे खतियान में किसी कारणवश त्रुटि हो गया है तो रैयत जमीन से संबंधित अपना सभी जरूरी दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि रैयत का ऑनलाइन में किसी अन्य व्यक्ति का दर्ज है या ऑनलाइन में रकबा कम/ ज्यादा हो गया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर सुधार करा लें। लोहरदगा उपायुक्त एवं अनुमंडल कार्यालय के आदेशानुसार त्रुटि से संबंधित दस्तावेज के साथ शीघ्र ही भूमि सुधार उप समाहर्ता लोहरदगा को उपलब्ध कराना है जिसके बाद सुधार का कार्य होगा।
आरएस एवं हाल सर्वे खतियान में त्रुटि होने पर रैयत दस्तावेज प्रस्तुत कर सुधार कराएं: किस्को सीओ
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश