Ranchi: आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में काठीटांङ चौक रूपा तिर्की कि न्याय के लिए मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलनकारी वा पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमा के विरुद्ध और रूपा तिर्की मामले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग को लेकर काठीटांड़ चौक में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे रांची जिला संयोजक अरविंद उरांव ने कहा कि राज्य में लगातार कभी पुलिस प्रशासन में कार्यरत महिला थाना प्रभारी कवि अधिवक्ता जज कहते हो जाता है। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है
माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी रूपा तिर्की मामले में आंदोलन कर रहे न्याय प्रिय लोगों पर फर्जी मुकदमे कराने में व्यस्त हैं। केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव ने कहा कि राज्य सरकार और पंकज मिश्रा अब रूपा तिर्की के मामले पर आवाज उठा रहे पत्रकारों पर भी फर्जी मुकदमे करा रहे हैं। संथाल परगना में रहने वाले पंकज मिश्रा और संथाल परगना क्षेत्र की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी यह भूल गई है कि हम आदिवासी सिद्धू कानहू बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत के वंशज है। इस तरह के फर्जी मुकदमे और रूपा तिर्की को जल्द न्याय नहीं मिलती है तो राज्य सरकार और पंकज मिश्रा को फिर से हूल आंदोलन उलगुलान और कोल विद्रोह का पुनः इतिहास बतला देंगे। कैंडल मार्च में रातू प्रखंड प्रवक्ता रोशन उरांव राहुल कुजूर सतीश कच्छप संदीप उरांव कमल तिर्की और सरिता तिर्की मीरा देवी व अन्य उपस्थित थे