जमातियों को बेल मिलने पर सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया
पूरे राज्य में अल्पसंख्यकों की आवाज आप हैं जिस प्रकार आपने बुरे समय में हम सब का साथ दिया, हम सभी लोग आपके साथ हैं- मौलाना सरीफ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जल्द करेंगे सम्मानित…पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का मेहनत रंग लाया
आज रांची में सभी जिलों से आये तबलीग जमात के उलेमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से मिलने रांची उनके आवास पहुंचे। मौके पर उलेमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि जिस प्रकार आपने हम लोगों की आवाज को केंद्र एवं राज्य सरकार तक पहुंचाया इसके लिए हम सभी लोग आपको धन्यवाद देते हैं। अल्पसंख्यकों की आवाज को अपने बुलंद करने का काम किया है। आपकी पहल के ही कारण आज हम सभी तबलीगी जमात वालों को बेल मिल गया।
मौके पर पूर्व सांसद ने कहा की जिस प्रकार कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने इस बीमारी को जात पात में बांटने का काम किया वो सरासर गलत है। बीमारी का कोई जात नहीं होता। जानबूझकर एक साजिश के तहत जमातीयों को कोरोना फैलाने को लेकर केस दर्ज करा दिया गया। परंतु हम लोगों ने इसे पुरजोर ढंग से उठाया और आज कोर्ट ने भी इसे संज्ञान में लेते हुए सभी जमातियों को बाइज्जत बरी कर दिया और साथ ही मीडिया को भी ऐसे गलत न्यूज़ को फैलाने को लेकर फटकार लगाई। मैं लगातार जरूरतमंदों की आवाज को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज को रखता हूं। जो सही है उसे न्याय मिलना चाहिए।