बिना राशनकार्ड भी मिलेगा अब मुफ्त में अनाज ,नहीं देने पर करे इस नम्बर पर फोन
दिल्ली संवाददाता की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके दी बता दें की केंद्र सरकार ने पिछले दिनों PMGKAY के तहत 81 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को नवंबर 2020 तक मुफ्त में अनाज देने के ऐलान किया है साथ ही इस योजना में उन लोगों को भी अनाज दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
उनको इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है इस योजना के तहत गुलाबी ,पीले और खाकी राशन कार्ड धारको को 5 किलो प्रति सदस्य गेहूं या चावल और 1 किलो दाल प्रति परिवार को फ्री में दिया जाएगा ऐसे में अगर किसी कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज लेने में दिक्कत आ रही है तो इसकी शिकायत संबंधित जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र पर कर सकते हैं।
इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1800-212-5512 और 1967 जारी किया है उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं कई राज्य सरकारों ने अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं बता दें कि 30 जून को ही पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए देश के गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का ऐलान किया था।कोरोनाकाल में मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त मेंअनाज दे रही है जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा जा रहा है इसकी अंतिम तारीख 30 जून तय की गई थी लेकिन पीएम ने देश के नाम संबोधन मेंबढ़ा कर दिया है और 2020 कर दिया है।