मांडर::- nh75 मुख्य मार्ग पर दिन प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में दुर्घटनाएं हो रही है परंतु प्रशासन से लेकर सड़क पर कार्य कर रहे एनएचआई के पदाधिकारी भी इस पर मौन धारण किए हुए हैं आज तड़के 5:00 बजे शाम को नौजवान युवक महफूज अंसारी उम्र 28 वर्ष भी इसके शिकार हो गए मिली जानकारी के अनुसार महफूज अंसारी दो पहिया वाहन से अपने घर जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कोयला ट्रक ने इन्हें अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक महफूज अंसारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सर से धर अलग हो गया नौजवान युवक की दर्दनाक के मौत के बाद आसपास के ग्रामीण उग्र हो गए और nh75 को जाम कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही दुर्घटना के कारण लोग मौत के शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन से लेकर सड़क निर्माण कंपनी तक बेपरवाह है लोग एनएचआई के अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए थे परंतु स्थानीय प्रशासन अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी के काफी मान मनोबल एवं समझाने बुझाने के बाद जाम तोड़ा यदि प्रशासन यातायात नियमों पर ध्यान नहीं देगी तो भविष्य में ऐसी दुर्घटना बढ़ती जाएगी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा