Home Jharkhand सड़क दुर्घटना में घायल की बेझिझक करें मदद, इतना इनाम देगी सरकार

सड़क दुर्घटना में घायल की बेझिझक करें मदद, इतना इनाम देगी सरकार

रांची : सड़क हादसे में घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वालों को अब सरकार इनाम के साथ-साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी देगी। आमतौर पर लोगों के मन में ये धारणा बनी हुई है कि सड़क दुर्घटना में घायल को अस्‍पताल पहुंचाने पर बेवहज की उनसे पूछताछ होगी। कानूनी पचड़े में पड़ने के डर से लोग घायलों की मदद नहीं कर पाते हैं। मगर सरकार इस धारणा को बदलने जा रही है। दरअसल हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर झारखंड सरकार उन्हें 2500 रुपए का इनाम देगी साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग से 31 जनवरी तक इस आशय का प्रस्ताव मांगा है। सीएम हेमंत सोरेन का मानना है कि सरकार की इस कोशिश से लोग सड़क हादसे में घायलों की बिना किसी संकोच के मदद करेंगे। समय पर मदद मिलने से कई लोगों की जान बचेगी। साथ ही अब इस योजना के तहत घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।

इसे भी पढ़ें :महिला दारोगा के साथ ही फोन पर करता है ‘गंदी-गंदी’ बात

यहां याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय परिवहन मंत्रालय का आदेश है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों से कोई पूछताछ न की जाएगी। साथ ही उनका पहचान भी गुप्‍त रखा जाएगा। यह आदेश झारखंड में भी लागू है। लेकिन सरकार इस आदेश को और प्रभावी और सुलभ बनाने की तैयारी में है। सरकार घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने वालों को इनाम देने की तैयारी में है। यह योजना सबसे पहले प्रयोग के तौर पर दिल्‍ली में लागू की गर्इ। जिसके बाद देखा गया कि घायलों की मदद के लिए बड़ी संख्‍या में लोग आगे आने लगे। दिल्‍ली में इस योजना के तहत 3000 का पुरस्‍कार दिया जाता है। वहीं बिहार में 2500 और उत्‍तर प्रदेश में 2000।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd