किस्को/लोहरदगा.जिले के किस्को प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नारी के धुर्वा मोड़ से गुजरने वाली तिसिया मुख्य पथ पर स्थित नारी तालाब के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घायल युवक बसीर अंसारी का 26 वर्षीय पुत्र इसराइल अंसारी के रूप में पहचान हुआ जिसे नवाडीह पंचायत की मुखिया मंगरी असुर एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को लाया गया जहां पर डाॅक्टर अमितेश प्रसाद द्वारा इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया जहां पर घायल युगक की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। घायल युगक के परिजनों की माने तो उक्त युवक नवाडीह गांव का निवासी है। घटना बीते 24 अक्टूबर रात्रि का बताया जा रहा है। सड़क दुघर्टना में घायल हुए युवक के सर में एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोट लगी है वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुए युवक शराब के नशे में धूत था। घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में शोक व्यक्त है। इधर नवाडीह पंचायत की मुखिया मंगरी असुर, नवाडीह निवासी गुलाम मेहंदी, अजमुद्दीन अंसारी, महबूब अंसारी, गुलाम गौस आदि के सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि घायल युवक को समय से पहले इलाज हेतु अस्पताल ले जाने को लेकर पंचायत क्षेत्र के लोग मुखिया मंगरी असुर एवं अन्य ग्रामीणों के इस पुनीत कार्य को लेकर काफी खुश हैं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश