कैरो ( लोहरदगा ) : कैरो प्रखंड मुख्यलय स्थित मेंन रोड सहित कई मुहल्ले की सड़कों पर बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति।दरसल जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी बारिश में भी मुहल्ले वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ जाती है।वंही खुर्शीद अंसारी,निखिल कुमार,मनोज पाण्डे, प्रेम उराँव आदि का कहना है कि बरसात के मौसम में प्राय: ऐसी समस्याएं लगी रहती हैं।मेन रोड कैरो में पेट्रोल पंप के नजदीक भी जलजमाव से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।मुख्य सड़क होने के कारण सैकड़ों वाहन रोज गुजरते हैं।पानी भरे गढ्ढे़ की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने पर वाहन चालकों को दुर्घटना का डर बना हुआ है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा