कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : लोहरदगा जिला के अंतर्गत तीन प्रखण्डों भंडरा, कैरो, व कुडू को छूकर कैरो से सीधे जिला मुख्यालय जोड़ने वाली पथ चट्टी से टाटी (कूड़ु) भाया कैरो, एवं नयाटोली से जिंगी चेटर मोड़ रोड दुर्घटना पर्यटन क्षेत्र के रूप तब्दील होता जा रहा है उक्त बातें भाजपा लोहरदगा जिला उपाध्यक्ष सूरज मोहन साहु ने पत्रकारों से कही । श्री साहू ने कहा कि महीने में लगभग 15 दिन उक्त पथ में पथ निर्माण विभाग , पथ प्रमंडल लोहरदगा के लापरवाही के कारण दुर्घटनाए, घटनाओं घटित होकर जान माल की नुकसान हो रही है । साहू ने कहा कि 12 अप्रैल 2016 को उक्त पथ विभाग द्वारा 36.575 कि0 मी0 योजना निर्माण कार्य कनीय अभियंता, अरविंद प्रसाद , सहायक अभियंता सुनील कुमार रजक , कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार सिंह की देखरेख में योजना निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी । उक्त पथ निर्माण कार्य में भू-स्वामितवो को सड़क निर्माण कार्य मे भूमि अधिग्रहण करने पर कुल 05 करोड़ 62 लाख 91 हजार 300 रुपये अधिग्रहित भूमि पर भू-स्वामितवो का राशि भुगतान करने का प्रावधान प्राक्कलन में दर्शाया गया है वहीं सड़क किनारे पौधरोपण हेतु कुल 42 लाख 87 हजार रुपये व्यय एवं 01 वर्ष तक पौधों को देखरेख का प्रवधान प्राक्कलन में दर्शाया गया है वहीँ सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 79 लाख 45 हजार 800 रुपये तो गार्डवाल निर्माण कार्य हेतु, 04 करोड़ 64 लाख 14 हजार 585 रुपये का प्रावधान प्राक्कलन मे दर्शाया गया है , योजना निर्माण कार्य की कुल प्राक्कलित राशि – 82 करोड़ 40 लाख 63 हजार 755 रुपये इन सभी व्यवस्थाओ के बाबजूद आज तक न तो कोई भू-स्वामितवो के अधिग्रहित भूमि का कोई मुवावजा मिला , और न ही सड़क के किनारे किनारे प्लांटेशन की गई, वही अधूरी सड़क के साथ-साथ पुल -पुलिया ,गार्डवाल, व नाली निर्माण कार्य अपूर्ण पड़ा है। योजना निर्माण कार्य भाजपा नीत तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के सरकार में योजना मद की स्वीकृति दी गई थी चट्टी बाजार टांड में क्षेत्र के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद श्री सुदर्शन भगत ने योजना निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया था परंतु आज 05 वर्ष बीत गए पर संवेदक एवं विभाग के घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र की जनता को नित्य प्रतिदिन घटना दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। श्री साहू ने कहा कि जहां तक रोड पिचिंग का कार्य हो चुका है , वहाँ रेडियम रिमार्किंग हो जाने से रात को घटने वाली घटना में कुछ विराम अवश्य लग सकता है । 01 सप्ताह के अन्दर तीन तीन घटनाएं जिसमें 02 स्वस्थ्य व्यक्ति की मौत पहला क्षेत्र के पूर्व शिक्षक श्री रामचरित्र गोप व दूसरा बारीडीह निवासी चालक आलम अंसारी की मौत इनके पूर्व भी उक्त पथ पर विगत 05 वर्षों में कई घटनाएं घटित हुई है जिसका सिर्फ और सिर्फ जिम्मेवार , आर0 सी0 डी0 लोहरदगा एवं संवेदक की घोर लापरवाही के कारण ही घटित हुई है।श्री साहु ने प्रेस के माध्यम से उपायुक्त लोहरदगा से अपील की है कि उक्त योजना निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित लोगों पर अविलंब मुकदमा दर्ज किया जाय एवं क्षेत्र की जनता को उक्त अधूरे पड़े पथ को गुणवत्ता पूर्वक योजना का निर्माण कार्य शीघ्रता पूर्वक पूर्ण कर क्षेत्र के जनता के हवाले किया जाय ।