चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी जाकिर खान से साइबर ठगों ने अलग ही अंदाज में ठगी को दिया अंजाम।
जाकिर खान ने बताया कि 4 दिन की पहले इंडियन आर्मी के नाम से लॉटरी निकला है कह कर मोबाइल नम्बर 8822146944 से मुझे फोन किया गया जिसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर उस व्यक्ति ने मुझे लॉटरी मैं कार दिए जाने की बात कही और कार भी दिखाया जिसके बाद उसने मुझसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5100 रुपये पैसे की मांग की ।
जिसके बाद हमने पहला किस्त 1 हज़ार रुपये 29 तारीख को और दूसरा किस्त 45 सौ रुपये 31 तारीख को खाते में डलवाए।
हालांके जिस समय वह वीडियो कॉल पर बात कर रहा था उस समय जाकिर खान के द्वारा अपने मोबाइल से उस साइबर ठग का स्क्रीनशॉट भी लिया गया है जिससे वह पहचाना जा सकता है।
मामले को लेकर जाकिर खान के द्वारा चान्हो थाने में ठगी की शिकायत की गई है।
तो रहिए होशियार झारखंड न्यूज़ एक्सप्रेस आपको इस खबर के माध्यम से करता है आगाह किसी भी तरह के लॉटरी निकलने के झांसे में ना आए लॉटरी के नाम पर फोन करने वाले होते हैं बड़ी शातिर और उनके झांसे में जहां आप आए और आपको चुकाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान।
-
जाकिर खान ठगी का शिकार